चावला ने पार्षदों के बफद के साथ सांसद मनीष तिवारी को समस्याओ से करवाया अवगत

मनीष तिवारी को सरोपा डाल सम्मानित करने के उपरांत क्षेत्र की समस्याओ के बारे में अवगत करवाते हुए क्षेत्र के मोहतर वयक्ति।
जगदीश सिंह कुराली : पब्लिक को-ऑर्डिनेशन सैल के प्रदेश चेयरमैन कमलजीत चावला के साथ आज नयागांव के पार्षदों एवं कई गाँवो के मोहतर वयक्तियो ने लोक सभा हल्का श्री आनंदपुर से सांसद मनीष तिवारी से मुलाकात कर उन्हें समस्याओ से अवगत करवाया। चावला ने बताया कि नयागांव से पार्षद गरजा सिंह,पार्षद मलकीत सिंह,पार्षद कुलजिंदर कौर,कुलदीप सिंह नयागांव,हरपाल सिंह सरपंच पलनपुर,नेक राम पलनपुर,बलविंदर पंच सिसवा,गुरसेव गिरी कुलदीप सिंह मास्टर कंसाला,नरिंदर पल सिंह,बाबू उत्तम सिंह आदि के बफद के साथ उन्होंने सांसद मनीष तिवारी को समस्याएं बताई है। उन्हें कहा कि नयागांव में नक्शा पास न होना,नक्शा फीस काफी महंगी होना,सीवरेज की समस्या,बिजली की समस्या,सडको की हालत व् साथ के गाँवो के लोगो को आ रही दिक्क्तों के बारे में अवगत करवाया है। चावला ने बताया कि सांसद मनीष तिवारी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही विभाग के उच्च अधिकारियो के साथ मीटिंग कर इन समस्याओ का हल निकाल लोगो को समस्याओ से निजात दिलाएंगे। इस मौके मनीष तिवारी को सरोपा डाल सम्मानित भी किया गया।