प्रथम क्रिकेट टूर्नामेंट का यूथ दल प्रधान गुंदीप वर्मा ने किया उद्घटान

खिलाडियों के साथ ग्रुप फोटो खिचवाते हुए लायन यूथ दल प्रधान गुंदीप वर्मा।
जगदीश सिंह कुराली : वार्ड नंबर 14 में निरंकारी भवन के पास प्रथम क्रिकट टूर्नामेंट नौजवानो की और से करवाया जा रहा है। आज मैच के का उद्धघाटन करने लायन यूथ दल के राष्ट्रीय प्रधान गुंदीप वर्मा विशेष तोर पर पहुंचे। आज इस टूर्नामेंट में कुराली व् हरदेव नगर कलोनी के खिलाडियों में मुकाबला हुआ । पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए लायन यूथ दल प्रधान ने बताया कि नौजवानो को खेलो के साथ जुडना चाहिए। उन्हें कहा कि अगर नौजवान खेलो के साथ जुडा रहेगा तो नशे से दूर रहेगा। इस मौके उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई अच्छा खिलाडी है और वह किसी भी खेल से जुडा हुआ है और गरीब परिवार से सवन्धित है तो संस्था से सम्पर्क करे संस्था अच्छे खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनका खर्च उठाएगी।