मीठे पानी की छबील लगा किया पंजाब सचिव के सम्मान

मोरिंडा रोड के दूकानदार राकेश कालिया को सरोपा डाल सम्मानित करते हुए ।
जगदीश सिंह कुराली : स्थानीय शहर के मोरिंडा रोड के दुकानदारों ने राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने के मकसद से ठन्डे मीठे जल की छबील लगाई। इस मौके हाजिर लखबीर सिंह,राजेश गुप्ता,नरिंदर सिंह,हरिंदर सिंह,मास्टर दर्शन सिंह,मान सिंह,चौधरी काका सिंह,दमनजीत सिंह,सुखवीर सिंह,बिंदर सिंह संधू ने कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश कालिया का सम्मान भी किया । इस मौके हाजिर दुकानदारों ने बताया कि कालिया उनके हर दु:ख सुख में साथ खडे रहते है और जब भी उनको कोई काम होता है तो वह राकेश कालिया के पास जाते है कालिया तुरंत उनकी समस्या का समाधान करवा देते है । उन्हें बताया कि इस लिए मोरिंडा रोड के दुकानदारों की और से उनका सम्मान किया गया है । इस मौके राकेश कालिया ने कहा कि वह हर शहर निवासी से निजी जुडे हुए है वह जहां भी जाते है लोगो उनका सम्मान करते है। इस समान का कर्ज वह कभी नहीं उतार सकते। उन्होने कहा कि लोगो के काम करवाना उन्हें अच्छा लगता है क्योकि शहर के लोग मेरे परिवार के लोगो के तरह ही है।