‘प्रभ आसरा’ संस्था में छह लावारिसों को मिली शरण

0

संस्था में पहुंचे 6 लावारिस नागरिक।

जगदीश सिंह कुराली : शहर की हद में पडते लावारिस लोगों की सेवा संभाल कर रही ‘प्रभ आसरा’ संस्था में छह ओर लावारिस नागरिकों को शरण मिली है । संस्था के मुख्य प्रबंधक भाई शमशेर सिंह पडियाला और बीबी राजिन्दर कौर पडियाला ने बताया कि एक औरत (50)वर्ष मानसिक रोग से पीडित होने के कारण डेरा बस्सी की सडक पर भीषण गर्मी में भूखी प्यासी बिना कपडों से रह रही थी। इसकी तरसयोग हालत को देख कर एक समाजसेवियो को तरस आया उस ने प्रशासन को सूचित किया। प्रशासन की तरफ से इनको सेवा संभाल और इलाज के लिए ‘प्रभ आसरा‘ संस्था कुराली में दाखिल करवा दिया गया। इसी तरह चांदी (30) जो कि मानसिक रोग से पीडित मोहाली की सडको पर लावारिस हालत में घूम रही, रात की गस्त दौरान यह महिला पुलिस को मिली ,इसी तरह सतपाल (40) जिसकी दिमागी हालत ठीक न होने के कारण मोहाली के गाँव अलीपुर में तरसयोग हालत में पडा था को सदर पुलिस की तरफ से संस्था में दाखिल करवाया गया जसवंत कौर (60) जिसका कोई वारिस न होने के कारण गाँव की पंचायत की तरफ से प्रशासन की मदद के साथ संस्था में दाखिल करवाया गया । इसी तरह परवीना (25) फतेहगढ साहिब के गाँव मुलेपुर में 2-3 दिन से लावारिस घूम रही थी गाँव के सरपंच ने पुलिस को सूचित किया और परवीना को ‘प्रभ आसरा’ संस्था कुराली में दाखिल करवाया गया । इसी तरह ममता (45) जो लांडरा रोड पर लावरिस हालत में मिली थी । जिस के साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती थी को सदर पुलिस की तरफ से दाखिल करवाया गया । इन सवंधी बातचीत करते हुए संस्था के प्रबंधक भाई शमशेर सिंह और बीबी राजिन्दर कौर पडियाला ने बताया कि दाखिले उपरांत इन की सेवा संभाल और इलाज शुरू कर दिया गया है उन्होंने सब से अपील की कि उक्त नागरिकों के बारे में अगर किसी को कोई भी जानकारी मिले तो वह तुरंत संस्था के प्रबंधकों के साथ संपर्क कर सकते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed