इस साल के अंत तक मुल्लांपुर में तैयार होगा नया क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड में बारिश रुकने के 20 मिनट बाद यहाँ मैच कराया जा सकेगा

0

मुल्लांपुर में बना रहे क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर।

जगदीश सिंह कुराली : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) इस साल मुल्लांपुर में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का काम अनुमानित पूरा कर लेगा। इस पर अभी तक 50 से 55 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।पीसीए ऑफिशियल्स के अनुसार इस साल काम पूरा कर लिया जाएगा एवं मैदान तैयार होने के बाद इसका जायजा लिया जाएगा प्रापत जानकारी मुताबिक पहले इंटरनेशनल मैच के लिए फैंस को थोडा और इंतजार करना होगा क्योकि अधिकारियों के मुताबिक स्टेडियम में ग्राउंड और पिच का काम पूरा होने वाला है। इस साल तक पिच बनकर तैयार हो जाएंगी। पीसीए के मोहाली स्थित स्टेडियम को तेज पिच के लिए जाना जाता है और नए ग्राउंड की पिच में भी पीसीए कुछ ऐसी ही जान डालेगा। प्रपात जानकारी अनुसार नए स्टेडियम में तीन पिच होगी। एक पिच केवल इंटरनेशनल मैच के लिए होगी, जबकि दूसरी एक डोमेस्टिक के लिए तीसरी प्रैक्टिस के लिए होगी,मोहाली स्टेडियम 13 एकड़ में बना था, नया स्टेडियम 38 एकड़ में फैला है,यहां 4 से 6 हाई पावर फ्लड लाइट्स भी होंगी। जो रात को भी उजाला बरकार रखने में मददगार होगी,,नए स्टेडियम में प्लेयर्स पैवेलियन पहले फ्लोर पर बनाया गया है पैवेलियन के दाएं और बाएं दोनों ओर दर्शक बैठेंगे और खिलाड़ी उनके बीच से होते हुए मैदान में जाएंगे पुरे स्टेडियम के 16 अलग अलग गेट होंगे प्रपात जानकारी अनुसार ये पुरा स्टेडियम 38.20 एकड में बन रहा है नया स्टेडियम 2019 में इसे पूरा करने की डेडलाइन है। जिसका 80 प्रतिशत काम इसी साल पूरा हो जाएगा और इस ग्राउंड के बाहर विशाल पार्किंग की वयवस्था होगी जिसमे 1600 कारें पार्क हो सकेंगी जानकारी मुताबिक 2019 में डोमेस्टिक मैच कराने का टारगेट पीसीए ने रखा हुआ है। इसके बाद 2020 से पीसीए को मिलने वाले सभी इंटरनेशनल मैच इसी मैदान पर खेले जाने के भी अनुमान है। इस को बनाने में तकरीबन 150 करोड खर्च भी किया जा रहा है और इस ग्राउंड में खास बात यह है कि बारिश रुकने के 20 मिनट बाद यहाँ मैच कराया जा सकेगा,सिटिंग कैपेसिटी के लिहाज से यह दिल्ली के बाद नॉर्थ इंडिया का सबसे बडा स्टेडियम होगा और इस स्टेडियम में18000 जनरल सीट,6000 कॉरपोरेट पैवेलियन ,12000 सीटें साउथ और प्लेयर्स पैवेलियन की होंगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed