बीबी गरचा की अगुआई में गांव नाडा का प्रतिमंडल मुनीश तिवाड़ी को मिला

नयागांव/जगदीश सिंह : विधान सभा हल्का खरड़ अधीन आते गांव नाडा के निवासीयों पर अधारित लोगों का प्रतिमंडल मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पूर्व ओ.ऐस.डी. बीबी लखविन्दर कौर गरचा की अगुआई में मैंबर पार्लियामेंट मुनीश तिवाड़ी को मिला। प्रतिमंडल द्वारा श्री तिवाड़ी को उन की लोक सभा चुनाव में मिली शानदार जीत की बधाई दी और अपनी, समस्याएं बताते हुए उन्हें हल करवाने की मांग भी की।बीबी गरचा ने श्री तिवाड़ी को बताया कि गांव नाडा के वसनीकों द्वारा लोक सभा चुनाव का मुकंमल बाईकाट किया हुआ था और किसी भी राजनैतिक पार्टी को वोट न देने का प्रण किया हुआ था। उस का कारण यह था कि लोगों की कोई भी राजनैतिक नेता सुनवाई नहीं कर रहा था। बाद में बीबी गरचा ने गांव पहुंच कर लोगों के साथ मीटिंग करके उन को वोटें डालने के लिए राज़ी किया था और गांव के लोगों ने बीबी गरचा के कहने पर श्री तिवाड़ी के पक्ष में वोटें भुगता कर उन को कामयाब बनाने में अपना योगदान दिया। इस लिए इस गांव के लोगों की समस्याएं की ओर विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।इस मौके सोम नाथ, हेमराज, धर्मपाल बिट्टू, भाग सिंह, करतार भंूबला, सुच्चा कटारिया, महेन्दर सिंह, रामकेश पंच, जरनैल सिंह, शेरा कालस, नीटू बंसल, जगीर सिंह भंूबला आदि भी उपस्थित थे।