चावला ने सुनी गांव मिर्जापुर के लोगो की समस्याए

0

कमलजीत चावला गांव मिर्जापुर में गांव वासियो की समस्याएं सुनने उपरांत।

जगदीश सिंह कुराली:  पब्लिक कोऑर्डिनेशन सैल के प्रदेश चेयरमैन कमलजीत चावला ने गांव मिर्जापुर के लोगो की समस्याएं सुन मौके पर ही कई समस्याओं का हल करवाया। चावला ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव के समय में राजनीतिक पार्टियों के नेता गाँवो में चुनाव का प्रचार करने आते जाते रहते है। चुनाव के परिणाम आने के बाद वह नेता अपने घरो में दुबक कर बैठ जाते है उन्हें कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता,वर्कर चुनाव हो या न जनता के बीच उनके दु:ख तकलीफे हर समय सुनने जाते है और उनकी समस्याओं का हल निकाल उन्हें राहत देते है। उन्हें कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिशा निर्देश से हर कांग्रेसी नेता लोगो की सेवा में हर समय हाजिर रहते है। चावला ने बताया कि घाट के क्षेत्र के लोग उनके साथ काफी निजी जुडे हुए है और वह अक्सर उनसे मिलने जाते है और अगर उनको कोई समस्या आती है तो वह तुरंत सवन्धित अधिकारियो को फोन कर मिलकर उन समस्याओ का हल करवाते है। गांव मिर्जापुर के सरपंच तिलाराम,पूर्व सरपंच छिन्दर सिंह,पंच अशोक कुमार,पंच बलविंदर सिंह बालू,कमल कसाना,सोढी,गुरसेव गिरी लाड्डी,सिरा दुलवा ने कमलजीत चावला के बारे में बोलते हुए कहा कि वह निजी उनके साथ सम्पर्क में रहते है और वह अक्सर गांव में आते जाते है जिस कारण उन्हें खुशी होती है कि कोई नेता ऐसा है जो घाट के लोगो की दु:ख तकलीफे सुन उनका हल करवाता है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed