5 कवंटल केसर के दूध का लंगर लगाया

लंगर में सेवा करते हुए दुकानदार।
जगदीश सिंह कुराली: स्थानीय शहर कुराली के मेन बस स्टैंड के सामने समूह मार्किट के दुकानदारों की और से हर साल की तरह इस साल भी केसर,बादाम के दूध का लंगर लगाया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए भिंदा गौतम ने बताया कि हमारा भारत ऋषि मुनियो का देश है जहां हर जाति के लोग मिलजुल कर रहते है और लंगरों की परम्परा हमारे देश में आदि काल से चलती आ रही है। इस लिए लंगर लगाने का हमारा मुख्य उदेश्य यह है कि हम आपसी भाईचारे को बढावा दे सके और गर्मी के कारण प्यासे लोगो की प्यास बुझा सके। उन्होंने बताया कि यह लंगर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया गया और इस लंगर में 5 कवटल के करीब केसर वाले दूध का प्रसाद बांटा गया। इस लंगर की सेवा में कशिश गौतम,बिट्टू गौतम,सोनू गौतम,गुरी,जतिन गौतम,सुरेश शर्मा,अरुण गौतम,ऋषि पाल सुनील कुमार चड्डा,शेरी दीप सिंह,मनी आदि ने सेवा निभाई।