September 23, 2023

आटा-दाल स्कीम के लिए स्मार्ट कार्ड के आवेदन भरे

0

मैडम मोनिका सूद स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन भरते हुए

जगदीश सिंह कुराली : कांग्रेस की महिला जिला उप प्रधान मोनिका सूद के नेतृत्व में आज कांग्रेस पार्र्टी के वर्करों ने वार्ड नंबर 17 में लाभपात्रों के आटा-दाल स्कीम के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए फार्म भरे गए। इस मौके मोनिका सूद ने पत्रकारों से वार्तालाप में बताया कि आगामी दिनों में अन्य वार्डों में भी यह अभियान बिना किसी भेदभाव जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्मार्ट कार्ड होल्डर को ही आटा-दाल स्कीम का फायदा मिलेगा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *