उबलती चाय का पतीला गिरने से 8 साल की बच्ची बुरी तरह से झुलसी

उबलती गर्म चाय का पतीला गिरने से जख्मी बच्ची
जगदीश सिंह कुराली : गांव मुंधो में उबलती गर्म चाय का पतीला गिरने के कारण 8 साल की बच्ची का शरीर बुरी तरह से झुलस गया। जख्मी बच्ची को सिविल अस्पताल में लाया गया। जख्मी बच्ची जशनप्रीत कौर अपने नाना के घर मुंधो आई हुई थी। इसी दौरान खेलते समय गर्म चाय का पतीला उसके ऊपर गिर गया। उबलती हुई चाय शरीर पर गिरने के कारण जशनप्रीत कौर के शरीर का काफी हिस्सा झुलस गया और शरीर पर छाले पड गए। लडक़ी को इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल में लाया गया, वहां उसका इलाज चल रहा है।