गुमशुदा गुरप्रीत का शव नहर में मिला कत्ल का मामला दर्ज

मृतक गुरप्रीत सिंह की फाइल फोटो।
जगदीश सिंह कुराली : पिछले कई दिनों से लापता हुए गाँव बबनाडा के नौजवान का शव नहर से बरामद हो गया है । पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मृतक नौजवान के भाई सुरिन्दर सिंह ने बताया कि उस का भाई गुरप्रीत सिंह पेशे से राज मिस्त्री का काम करता था काम के सिलसिले में वह 20 तारीख को घर से गया था जब वह शाम को घर वापस लौट रहा था तो उसको गाँव का ही वयक्ति परमिन्दर सिंह अपने साथ मोटर साइकिल पर कहीं ले गया जिस के बाद मृतक गुरप्रीत का कोई आता पता नहीं चल सका। गुरप्रीत की गुमशुदगी के बारे गुरप्रीत की पत्नी की तरफ से पुलिस सीटी कुराली को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी और जिस के बाद पुलिस ने परमिन्दर पर मामला दर्ज कर लिया था। बीते शुक्रवार मृतक के घरवालो ने अपने स्तर पर गुरप्रीत की खोज की तो उनको गुरप्रीत के नाभा पटियाला नहर में बहने की खबर मिली इस के बाद उन्हों ने कुराली पुलिस को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ पर गुरप्रीत की पहचान की और पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले कर उसका पोस्ट मार्टम करवाया दिया गया । जब इस संबधी एस एच ओ भगवंत सिंह रियाड के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवा शव वारिसों को सौंप दिया गया है और मृतक के भाई सुरिन्दर सिंह के बयान पर आरोपी परमिन्दर सिंह के खिलाफ 302 ,201 धारा आई पी सी के अंतर्गत मामला दर्ज करके आरोपी की खोज की जा रही है।