चावला ने गांव पडौल पहुँच किया वोटरों का धन्यवाद

कमलजीत चावला के साथ गांव पडौल निवासी ।
जगदीश सिंह कुराली : पब्लिक को ऑर्डिनेशन सैल कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन कमलजीत चावला ने गांव पडौल पहुँच वोटरों का धन्यवाद किया ।उन्होंने कहा कि इस पुरे क्षेत्र के वोटरों ने लोक सभा चुनाव में मनीष तिवारी को जीता उन्हें सांसद चुना है जो अब लोगो की सेवा में हर पल हाजिर है । उन्हें कहा कि सांसद मनीष तिवारी अब क्षेत्र का विकास करवा क्षेत्र का नाम रोशन करवाएंगे । इस मौके गांव के सरपंच कुलविंदर सिंह,पंच गगनदीप सिंह,पंच दविंदर ,पंच बिट्टू,जगीर सिंह चाहल,बलराज सिंह,बिट्टू चाहल,अमरजीत बाजवा,हरमन बाजवा,गगन बाजवा,मनजोत बाजवा,हरप्रीत बाजवा,हैप्पी चाहल,दीपा चाहल ने चावला को सरोपा भेट कर उनको सम्मानित करते हुए कहा कि कमलजीत चावला नौजवान कांग्रेसी नेता है जो अक्सर उनके गांव में उनका हाल चाल पूछने आते रहतो है इस लिए गांव के काफी गिनती में नौजवान उनके साथ निजी जुडे हुए है और अक्सर काम पडने पर चावला उनके कामो को करवाते है । इस मौके उन्होंने गांव में आ रही समस्याओ के बारे में भी चावला को अवगत करवाया जिनका चावला ने जल्द हल करवाने का भरोसा भी दिलाया ।