ब्लाक माजरी समिति ने लवारिस और बच्चे करवाए ‘प्रभ आसरा’ में भर्ती

महिला व् बच्चो को ‘प्रभ आसरा’ संस्था को सौपते हुए ब्लाक माजरी समिति के सदस्य
जगदीश सिंह कुराली : गढी भौरखा साहिब समिति की तरफ से लवारिस औरत एवं बच्चों को‘प्रभ आसरा’संस्था में देख भाल के लिए भर्ती करवाए गए। इस सम्बन्धित जानकारी देते गुरू घर के मुख्य प्रबंधक भाई हरजीत सिंह हरमन और सचिव रवीन्द्र सिंह वजीदपुर ने बताया कि उन को माणकपुर शरीफ की एक समाजसेवी महिला की तरफ से प्रशासन और सबंधित विभागों को जानकारी देने के बावजूद कोई सहायता न मिलने पर उन की तरफ से औरत और उसके चार बच्चों की हालत देखकर इसकी जानकारी सबंधित पुलिस थाने को दी गई। जो इस परिवार को संभाल के लिए जगह न होने के कारण ब्लाक माजरी में स्थित गुरुद्वारा श्री गढी भौरखा साहिब में छोड गए । इस बारे में समिति की तरफ से बेसहारा लोगो की सेवा संभाल कर रही संस्था ‘प्रभ आसरा’ के साथ संपर्क किया गया। जिस उपरांत संस्था के मुखी भाई शमशेर सिंह ने मौके पर पहुँचकर अलग अलग प्रशासनिक आधिकारियों को इस बाबत जानकार करवाया परन्तु किसी ने भी इन्हे शरण देने के लिए हामी नहीं भरी तभी शमशेर सिंह इस लवारिस औरत और बच्चों को सेवा संभाल के लिए संस्था में ले गए संस्था में पहुँच उक्त नागरिको की सेवा संभाल शुरू कर दी गयी ।