14 तोला सोना और 50 हजार की नकदी चोरी

गांव भागोवाल में हुई चोरी केबाद बिखरा समान।
जगदीश सिंह कुराली : गांव भागोवाल के एक घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपये के गहने तथा नगदी चोरी कर ली। इस संबंधी पुलिस को सूचित कर दिया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए हरमिन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी की यह घटना बीती रात के बाद आज तडके सुबह हुई। उसने बताया कि वे घर के कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान चोर घर की दीवार फांद कर घर के अंदर दाखिल हुए तथा एक कमरे का ताला तोड़ लिया। उन्होंने बताया कि चोरों ने कमरे में दाखिल हो कर अंदर पड़ी अलमारी,बैडो और ट्रंकों के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान चोर लगभग 14 तोले सोने जिसमें 7 तोले के दो सैट, 6 अंगूठीया,कानो की बालिया तथा आधा किलो चांदी और 50 हजार रुपये की नगदी चोरी करके ले गए। लाखों रुपयों की चोरी संबंधी परिवार को सुबह पता चला। इस संबंधी तुरंत सिंघभगवंतपुरा की पुलिस को सूचित किया गया। गांव में हुई इस चोरी को लेकर लोगो में सहम पाया जा रहा है। क्षेत्र वासियों ने चोरों को काबू करने तथा कार्रवाई की मांग की है।