एजुस्टार स्कूल में एनसीसी कैडिडेट्स द्वारा जागरूकता रैली निकाली

रैली निकालते हुए स्कूल के बच्चे।
जगदीश सिंह कुराली: एजुस्टार आदर्श स्कूल कालेवाल में एनसीसी कैडीडेट्स को प्रिंसिपल सुखपाल कौर, सीओ मनु सोलंकी के मार्गदर्शन में 3 पीबीसीओवाई एनसीसी रोपड,,एसएमओ डॉ दिलबाग सिंह पीएचसी बूथगढ़,सीएचओ – के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स को जागरूक करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके तुलसी और एम एच डब्ल्यू अरविंदर सिंह ने छात्रों को जल प्रदूषण के कारणों और प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने सीएचएम गुरपाल सिंह, सुखविंदर सिंह और स्कूल एनसीसी प्रभारी प्रितपाल सिंह की मदद से जल प्रदूषण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गाँव में एक रैली निकाली गयी। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों के साथ बातचीत की और जल प्रदूषण को कम करने के तरीके बताये।