खरड कौंसिल प्रधान अंजू चंद्र की मेहनत सदका खरड को मिली फायर ब्रगेड की गाडी फायर स्टेशन बनाने की जगह तय,पार्षदों ने पास किया मता

नगर कौंसिल खरड प्रधान अंजू चंद्र फायर ब्रगेड की गाडी मिलने से खुशी जताते हुए।
जगदीश सिंह कुराली: पिछले काफी समय से शहर निवासी शहर में फायर ब्रगेड पक्के तोर पर खडी करने की मांग कर रहे थे। जिस बाबत खरड नगर कौंसिल की प्रधान अंजू चंद्र से कई राजनितिक पार्टीयो के नेताओ व् शहर निवासियों ने मुलकात कर फायर स्टेशन बनाने की मांग भी की थी । इस बाबत कौंसिल की पिछले माहवार मीटिंग में फायर स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे पास कर दिया गया । आज कौंसिल प्रधान अंजू चंद्र की मेहनत सदका शहर को फायर ब्रगेड की गाडी मिल गयी है जिस के उपरांत शहर निवासियों में खुशी पायी जा रही है । पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए प्रधान अंजू चंद्र ने बताया कि शहर निवासियों की अहम मांग हमने पूरी कर दी है हमे काफी खुशी है उन्हें कहा कि देसु माजरा के पास पानी की टेंकी खडी है जो की काफी पुरानी है वहां उस जगह पर फायर स्टेशन बनाया जायेगा। जिस से लोगो को काफी राहत मिलेगी।