वार्ड न 6 और 7 के लोगो ने मिल कर छबील लगायी

जगदीश सिंह कुराली :स्थानीय शहर कुराली के वार्ड न 6 और 7 के मोहल्ला निवासियों की तरफ से इंसानियत संस्था रजि. कुराली के सहयोग के साथ पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व की याद में ठंडे मीठे जल की छबील और हलवा छोले का लंगर चंडीगढ रोड पर लगाया गया। इस सवंधी रजिन्दर सिंह प्रधान इंसानियत संस्था ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शहीदी पर्व को मुख्य रखते हुए छबील और लंगर लगाया गया। जिस में मोहल्ला निवासियों ने पूर्ण सहयोग दिया। इंसानियत संस्था के प्रधान रजिन्दर सिंह ने कहा कि आज जरूरत है कि लंगर और छबीलों के साथ-साथ गरीब बेसहारा बच्चों की पढाई और दूषित हुए वातावरण को बचाने और पानी की संभाल के लिए उपाये करने की जिस से बच्चे पढ लिख देश का नाम रोशन कर सके । उन्होने बताया कि इंसानियत संस्था की तरफ से इलाको में समाजसेवी कार्यो के साथ-साथ स्वच्छता अभियान, रक्तदान कैंप,बच्चो की शिक्षा आदि समाज सेवा के कार्य किये जाते है। इस मौके प्रितपाल सिंह, गुरदेव सिंह, लखविन्दर सिंह, रवीन्द्र ,सतविन्दर हनी, ईशू, दीपक,नवी धीमान, राजू, मनप्रीत, सोनू और संस्था के सदस्यों ने इस महान कार्य में पूर्ण सहयोग दिया सुरेश गुप्ता ने इंसानियत संस्था और मोहल्ला निवासियों का धन्याबाद किया ।