गुरु साहिब की याद में लगाए पौधे

गांव सियालबा की पंचायत पौधे लगाती हुई।
जगदीश सिंह कुराली: गुरु नानक देव जी के 550 साल उपलक्ष मद्देनजर आज गांव सियालबा के सरपंच कुलदीप सिंह व् नंबरदार राजकुमार ने ग्राम पंचायत के सहयोग से गांव में पौधे लगाए। इन्हे बताया कि आज अगर पर्यावरण बचाना है तो हर इंन्सान को 2 पौधो को पालना सीखना चाहिए । उन्हें कहा कि धरती पर पानी का स्तर दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है और सडको को चौडा करने के लिए हरे भरे पेडो की कटाई आज भी जारी है। जिस कारण गर्मी का प्रकोप भी बढता जा रहा है उन्हें कहा कि बरसात के दिनों में हर इंसान को पेड लगा उसका पालन पोषण करना चाहिए तांकि हरियाली के कारण पर्यावरण बच सके। इस मौके पंच राजेश,पंच मोनिका,पंच बलजिंदर,पंच कुलदीप सिंह फौजी,पंच दर्शन देवी,पंच गुरप्रीत कौर आदि हाजिर थे।