मुल्लांपुर पुलिस ने भगौडा शराब तस्कर किया काबू

पुलिस पार्टी आरोपी को मानयोग अदालत में पेश करने के लिए ले जाते हुए।
जगदीश सिंह कुराली: मुल्लांपुर गरीबदास पुलिस की तरफ से एक केस में भगौडे शराब तस्कर को काबू करने में सफलता प्राप्त की है । इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए एएसआई जतिंदर सिंह ने बताया कि मुल्लांपुर पुलिस की तरफ से चंडीगढ माजरा रोड पर स्थित गांव रानी माजरा के पास नाका लगाया हुआ था जसी दौरान आते जाते वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान चंडीगढ की तरफ से एक कार आ रही थी परन्तु कार चालक ने जब नाका लगा देखा तो वह घबरा गया और जल्दबाजी में अपनी कार पीछे मोडने लगा परन्तु वह अपनी कार को जल्दबाजी में नहीं मोड सका ओर कार को सडक के बीच में छोड कर ही मौके से भाग निकला । पुलिस पार्टी की तरफ से जब इस कार की तलाशी ली गई तो उस में चंडीगढ मार्का शराब की 55 पेटिया बरामद हुई। पुलिस की तरफ से भगौडा कार चालक मनजिंदर सिंह मनी पुत्र जगदीश सिंह निवासी गांव रामगढ जिला लुधियाना को गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई जतिंदर सिंह ने बताया की आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे मानयोग अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड ले लिया गया