लायन यूथ दल राष्ट्रीय प्रधान ने की शिमला में नौजवानो संग मीटिंग

लायन यूथ के सदस्य मीटिंग उपरांत लायन यूथ के पोस्टर दिखाते हुए।
जगदीश सिंह कुराली: लायन यूथ दल की एक मीटिंग शिमला में जिला प्रधान वरिंदर चांडया व् अमित राजपूत की अध्य्क्षता में रखी गयी। इस मीटिंग में लायन यूथ के राष्ट्रीय प्रधान गुंदीप वर्मा ने विशेष तोर पर हाजरी भरी । पत्रकारों को इस मीटिंग के बाबत जानकारी देते हुए लायन यूथ दल के राष्ट्रीय प्रधान गुंदीप वर्मा ने बताया कि लायन यूथ दल नौजवानो का दल है इस दल में पंजाब,हिमांचल,हरियाणा,चंडीगढ एवं उत्तराखंड के हजारो नौजवान दल से जुडे हुए है और हम सब नौजवानो का केवल एक ही मकसद है ‘समाजसेवा’ इस लिए दल के सदस्य क्षेत्र के हर उस काम में अपना योगदान देते है। जिसके करने से किसी को लाभ हो। उन्हें बताया कि दल की और से रक्त दान शिविर,गरीब बच्चो को अपने खर्च से शिक्षा दिलाना,गरीब लडकियों की शादी करवाना,पर्यावरण बचाने के लिए समय समय पर पेड लगाना,नौजवानो को नशे की दल दल से छुडाने के लिए प्रयतन करना,भ्रषटाचार के खिलाव मिलकर आवाज उठाना आदि कई समाजसेवा के कार्यो में भाग लेते है। इन्हे बताया कि आज शिमला के एक्टिव सदस्यों के साथ मीटिंग कर उनसे अहम जानकारियॉ हासिल कर शिमला के अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया । इस मौके सागर,रोहित,अजय,नरेश,धीरज आदि हाजिर थे।