स्कूल से पैदल घर लोट रहे बच्चे को अगवा करने की कोशिश नाकाम परिवार ने कहा कि पुलिस के चककरो में नहीं पड़ना गश्त बढ़ाने की मांग

0

जगदीश सिंह कुराली: स्थानीय शहर के नजदीकी गांव चनालों का एक बच्चा जब स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर पैदल लोट रहा था तो उसे रास्ते में कुछ लोगो ने बातो में उलझा अगवा करने की कोशिश की पर बच्चे की चतुराई के कारण अगवा करने वाले लोग भाग निकले। पीडित बच्चे जसकरण सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी चनालो ने पत्रकारों को बताया कि वह शहर के एक प्राइवेट स्कूल में सातवीं कक्षा का विद्यार्थी है जब वह छुट्टी उपरांत चनालों के शमशान घाट के नजदीक तकरीबन दोपहर 3 बजे धर को जा रहा था तो रास्ते में उसके पास एक सफेद रंग की वेन आकर रुकी । जिस में 2 औरते और 3 वयक्ति सवार थे। जसकरण ने बताया कि तीनो वयक्तियो ने अपने मुँह पर कपडा भी बांधा हुआ था और उक्त लोगो में से एक औरत ने जसकरण का हाथ पकड पूछा कि वो कहा जा रहा है लडके ने कहा कि वो घर जा रहा है। इस पर औरत बोली कि तुम हमारे साथ अमृतसर चलो घूम कर वापिस आ जाएगे। लेकिन जसकरण ने अपनी सूझ बुझ के साथ काम लेते हुए कहा कि उसे कही नहीं जाना वो सिर्फ घर जायेगा और उसी समय लडके को एक अनजान मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति सामने से आता हुआ दिखाई दिया। इस पर पलक झपकते ही लडके ने कहा कि वो मेरे पापा आ रहे है और यह सुनते ही किडनैपर लडके को वही छोड भाग निकले। यह पूरी घटना जसकरण ने मोटर साइकिल वाले वयक्ति को रोक कर सुनाई और मोटर साइकिल सवार लडके को सहमा देख उस के घर छोड कर गया । जसकरण के नाना देवराज ने बताया कि लडका उनके पास रहता है और वह थाने में जा शिकायत नहीं करना चाहते क्योकि उन्हें अपने घर के कामो से फर्सुत नहीं ऐसे में कौन थाने के चककरो में पडेगा । वही इस पुरे मामले में चनालो निवासी समाजसेवी संजू चौधरी ने कहा कि पुलिस को स्कूल की छुट्टी होने के समय गश्त बढानी चाहिए तांकि ऐसी अप्रिय घटना किसी के साथ न हो सके। जब इस पुरे मामले बाबत एसएचओ सिटी भगवंत सिंह रियाड से बात की तो उन्होंने कहा कि इस पुरे मामले सवंधी उनके पास कोई भी शिकायत नहीं आयी है फिर भी बात बडी गंभीर है इस लिए वह इस पुरे मामले को काफी बारीकी से देखेंगे और स्कूलों के बाहर कल से ही गश्त भी बढाई जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed