आम आदमी पार्टी से दल बदलुओं के जाने से पार्टी निखरी : प्रितपाल सिंह

पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए आम आदमी पार्टी के सीनियर वालंटियर ।

जगदीश सिंह कुराली : आम आदमी पार्टी में से जब से दल बदलू निकले है तब से पार्टी में आज भी सच्चे और बफादार वालंटियर काम कर रहे है। अब पार्टी फिर से बिजली आंदोलन शुरू कर लोगो के साथ खडी हो भ्रष्टाचार एवं मुद्दों की लडाई लडेगी। इन शब्दों का प्रगटावा आम आदमी पार्टी के सीनियर वालंटियर प्रितपाल सिंह दिलबाग सिंह पलहेडी प्रधान किसान विंग जिला मोहाली,परमजीत सिंह सोहाडा प्रधान खरड ब्लॉक,अजित कांसल जिला यूथ विंग सचिव ने पत्रकारों से विशेष वार्तालाप में कहे। इन्हे कहा कि आप ही पंजाब में तीसरा विकल्प है पार्टी में चुनाव के समय कुछ ऐसे नेता शामिल हो गए थे जो कि दूसरी पार्टियों के नेताओ ने सोची समझी साजिश के तहत आप में शामिल किये थे जो कि चुनाव के समय में पार्टी की पीठ मे छुरा धोप अखबारों में झूठे इल्जाम लगा कर पार्टी को नुक्सान पहुंचा फिर अपनी पार्टीयों मे चले गए थे उन्हें कहा कि पार्टी के स्टार प्रचारक भगवंत मान के नेतृत्व में बिजली आंदोलन शुरू किया जा रहा है और इस आंदोलन के साथ साथ पार्टी के अच्छे और साफ छवि वाले वालंटियरं से सम्पर्क कर उन्हें पार्टी में शामिल किया जायेगा तांकि 2022 में होने वाले विधान सभा चुनावो में पार्टी पंजाब में सरकार बना पंजाब में चली रही झूठी राजनीति को खत्म कर सके और पंजाब के लोगो से सच्चे वादे कर उनकी समस्याओ का हल निकाल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *