अनमोल ह्यूमन राइट स्पार्कल के प्रदेश लीगल डायरेक्टर नियुक्त

एडवोकेट अनमोल को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए ह्यूमन राइट स्पार्कल के पदधिकारी।
जगदीश सिंह कुराली :ह्यूमन राइट स्पार्कल पंजाब की एक मीटिंग महिला विंग पंजाब प्रधान परमजीत कौर ,सचिव पंजाब स्टेट नरेश कुमारी की प्रधानगी में हुई । इस मीटिंग में विशेष तोर पर आल इंडिया प्रधान अशोक वर्मा विशेष तोर पर पहुंचे। इस मौके मीटिंग को सवोंधन करते हुए अशोक वर्मा ने कहा कि संस्था लोगो के हको के लिए काम कर रही है जिस में हर एक सुनवाई का हल पहल के आधार पर किया जाता है। इन्होने बताया कि संस्था कि और से महिला विंग के साथ साथ पुरषो का विंग भी तैयार किया गया है जिस में पुरषो की सुनवाई भी हो सके। इस मौके संस्था की और से अनमोल कानव को संस्था की और से नियुक्ति पत्र सौंप ह्यूमन राइट स्पार्कल का प्रदेश लीगल डिरेक्टर नियुक्त किया गया। उन्हें बताया कि आने वाले समय में पंजाब के हर जिले में इकाई का गठन किया जायेगा तांकि पंजाब के हर इंसान की सुनवाई कर सही फैसला किया जाये।