पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाए

सोसायटी के अधिकारी पौधे लगाते हुए।
जगदीश सिंह कुराली :माँ सती ज्युणी सेवा सोसाइटी की तरफ से आज सती माता ज्युणी मंदिर बुढंन झज्जों में प्रधान गोपाल धीमान की अध्य्क्षता में राजपाल धीमान,विनोद धीमान और रविंदर धीमान के सहयोग के साथ पर्यावरण को मुख्य रखते हुए पौधे लगाये। सोसायटी के प्रधान गोपाल धीमान ने पत्रकारों को बताया कि पर्यावरण में फैली हुई धूल मिट्टी ने साबित कर दिया है कि अगर इस समय पर्यावरण की संभाल न की गई तो प्राणियो का इस दूषित हवा में साँस लेना भी मुश्किल हो जायेगा।जिस के परिणाम सवरूप मनुष्य की जीवन लीला समाप्त हो जाएगी । उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाएंगे तो पर्यावरण में फैली दूषित वायु का प्रकोप कम होगा और हमें इन वृक्षों के कारण शुद्ध हवा मिलेगी। सोसायटी के सचिव और मुख्य खजांची विनोद धीमान ने कहा कि आज स्वस्थ जीवन के लिए प्रदूषण मुक्त पर्यावरण की जरूरत है। हर नागरिक को अपना फर्ज समझते हुए क्षेत्र को फिर से हरा -भरा बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिएं और इस कार्य के लिए नौजवानों को अधिक से अधिक योगदान देने के लिए अपील की।