बेसहारा घूम रहे गौधन की मौत कुत्ते नोच नोच कर खा गए काफी हिस्सा

मृतक गोधन क मोहल्ले में पडा शव।
जगदीश सिंह कुराली : शहर में बेसहारा पशुओ की भरमार है अक्सर बेसहारा पशु सडको पर घूमते ,कूडा कर्कट खाते हुए आम दिखाई देते है और सडको पर घूमने के कारण ये सडक से गुजर रहे वाहनों से टकरा कर घायल हो जाते है और वाहनों से टकराने के कारण वाहन चालकों को भी काफी नुक्सान होता है । इस बाबत ध्यान देने में सरकार व् कौंसिल बोनी साबित हो रही है । सरकार गौ सेस लगा लोगो की जेब पर तो बोझ डालती है पर इन पशुओ को रखने के लिए पुख्ता प्रवन्ध नहीं कर पाती । ऐसे ही एक मामला तब देखने को समाने आया जब एक गौधन किसी वाहन से टकराने के बाद घायल हो गया और उस गौधन ने वार्ड नंबर 1 के मोहल्ले में दम तोड दिया। जिसके बाद मोहल्ला निवासी उस गौधन के शव को उठाने के लिए नगर कौंसिल के चक्क्र मारते रहे पर कौंसिल के कर्मचारियों ने उनकी बिलकुल नहीं सुनी और उन्हें हडडा रोडी उठाने का टेंडर न होने का आश्वासन दे पल्ला झाड दिया दूसरे दिन उस गौधन के शव को कुत्ते नोच नोच खाने लगे और गौधन की पूंछ को भी कुत्ते चबा गए दुर्गंध से परेशान मोहल्ला निवासियों ने किसी हडडा रोडी वाले से सम्पर्क कर अपनी जेब से उन्हें पैसे दे उस शव को वहां से उठवाया। मोहल्ला निवासी बलजीत कौर,हरपाल सिंह,जीती,राजेश कुमार आदि ने कौंसिल से मांग की कि बेसहारा पशुओ के रख रखाव हेतु उचित प्रवन्ध करे एवं हडडा रोडी का ठेका जल्द जारी करे तांकि लोगो को इस बाबत आ रही परेशानी का समाधान हो सके । जब इस बाबत नगर कौंसिल के जई रविंदर से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कल ही कुराली नगर कौंसिल में ड्यूटी संभाली है उन्हें इस बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं है कि मृत गौधन का शव उठाने के लिए हडडा रोडी वालो को टेंडर दिया गया है या नहीं। अगर टेंडर नहीं दिया गया तो वह इस सवंधी उच्च अधिकारियो के ध्यान में सारी बात ला इस समस्या का हल निकालेंगे।