भगवंतपुरा स्कूल में सैनी महासभा ने करवाया कार्यक्रम

सैनी महासभा के सदस्य विद्यार्थियों को ट्राफी व् मैडल देकर सम्मानित करते हुए।

जगदीश सिंह कुराली : सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल सिंह भगवंतपुरा में सैनी महासभा की और से स्कूल में समारोह करवाया गया। जिस में स हरजीत सिंह लोंगिया ,स हरजिंदर सिंह काला ,स दीदार सिंह जसवंत सिंह रिटायर्ड डीपीए मोहन सिंह आदि शामिल हुए। इस मौके बोर्ड की परीक्षा और खेलो में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को ट्राफी व् मैडल दे कर सन्मानित किया गया। उन्होंने स्कूल को पांच पंखे भी दान किये। स्कूल की प्रिंसिपल किरणदीप कौर ने स्कूल को हर क्षेत्र में तरक्की के रास्ते तक ले जाने का भरोसा दिलाया एवं विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की और खेलो से जुडने की अपील की। इस मौके उन्होंने आये हुए सभी मेहमानो का धन्यबाद किया मंच संचालक की भूमिका बलविंदर कौर ने निभाई। इस मौके जसमेर सिंह,स जसवीर सिंह,हरजीत कौर,कमलेश कौर,इंदु,भूपिंदर जीत कौर,आदि शामिल थे। सैनी महासभा पंजाब की और से प्रिंसिपल जोतिबा फुले समाज सुधारक एवं लिखारी की फोटोग्राफ देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *