ओवर स्पीड वाहन चालकों के किये चालान

कुराली ट्रैफिक पुलिस बायपास पर नाकेबंदी दौरान वाहनों की स्पीड की जाँच करते हुए।
जगदीश सिंह कुराली : कुराली चंडीगढ बाईपास के नजदीक सिंगपुरा टी पॉइंट पर कुराली ट्रैफिक पुलिस ने सडक हादसों को रोकने के लिए इंटरकेप्टर पी बी 1 का प्रयोग कर नाकाबंदी कर ओवर स्पीड चलाने वाले वाहनों के चालान काटे। पुलिस पार्टी ने नाका लगाकर इंटरकेप्टर में वाहनों की गति को नापा। जिन वाहनों की गति निर्धारित से अधिक थी उन्हें काबू कर चलान किये गए। ट्रैफिक इंचार्ज शाम सुंदर ने बताया कि ओवर स्पीड के कारण बढ रहे हादसों को रोकने के लिए एसएसपी मोहाली के दिशा निर्देश तहत नाकेबंदी के हुक्म जारी किए गए हैं। जिसके अंतर्गत भविष्य में भी अलग -अलग स्थानों पर नाकाबंदी करके सडक नियम तोडने वालों के चालान काटे जाएंगे। उन्होंने बताया के इस मुहीम के तहत ३५ ओवर स्पीड और ९ सीट बेल्ट न लगाने के चलान काटे गए। उन्होंने बताया कि गाडी चलाते समय हर एक व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों का पालन करनी चाहिए। इस मौके ट्रैफिक मंशी दविंदर सिंह,ए एस आई यशपाल,हवलदार सरदारा सिंह, हवलदार राज कुमार ,ऑपरेटर बलकार सिंह,, हवलदार सुखदेव सिंह ने इस मुहीम में साथ दिया।