चैयरमैन चावला ने बच्चो को बांटी स्टेशनरी

कमलजीत चावला सरकारी स्कूल की कक्षा में छात्रों को कापियां व् पेन्सिले देते हुए।
कुराली/जगदीश सिंह/गुरसेवक: कुमार पब्लिक कोऑर्डिनेशन सैल के प्रदेश चेयरमैन कमलजीत चावला ने आज सरकारी एलिमेंट्री स्कूल में गरीब छात्रों को अलग अलग कक्षाओं में जाकर कापियां और पेन्सिले बांटी। इस मौके उनके साथ समाजसेवी हिमांशु धीमान भी हाजिर रहे। छात्रों को कापियां पेन्सिले देने के बाद चावला ने कहा कि बेशक पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर उच्च करने के लिए मिड डे मिल,वर्दिया मुफ्त,फीसों में कटौती आदि के अच्छे कार्य कर रही है पर कही न कही आज भी सरकारी स्कूलों में ऐसे बच्चे है जो गरीब परिवार से सवन्धित है । जिस कारण उनके पास कापियां पेंसिल व् स्टेशनरी का सामान खरदने के लिए पैसे नहीं होते । इस लिए उन्होंने आज सरकारी एलिमेंट्री स्कूल में जाकर गरीब छात्रों को सामान बांटा है । उन्होंने कहा कि अगर देश का बच्चा पढेगा तो देश उन्नति करेगा। इस लिए हर संस्था को स्कूल छात्रों को पढाने के लिए कोई न कोई योगदान जरूर देना चाहिए। इस मौके स्कूल की अधियापिका मैडम मीना रानी और हेल्पर ममता ने कमलजीत चावला का विशेष तोर पर धन्यावाद करते हुए कहा कि ऐसे समाजसेवियों की वजह से ही कई बच्चे ऐसे है जो पढ पाते है जो कि प्रशंसा योग कार्य है।