माजरी निवासियों ने गांव की सडक बनाने की मांग की

गांव माजरी निवासी कच्ची सडक का हाल दिखाते हुए।
जगदीश सिंह कुराली : बेशक हर सरकार के नेता विकास करवाने के बडे बडे दावे करते नजर आते है पर आज भी कई गाँवो की सडको को बनाने में भी सरकार असमर्थ दिखाई दे रही है । बीते दिन गांव माजरी के सरपंच जगदीप राणा,सुखचैन सिंह बीजेपी जिला मोहाली उप प्रधान,सतीश ठेकेदार,जैमल सिंह उप प्रधान बीजीपी जिला मोहाली,पवन कुमार पूर्व सरपंच,धरमिंदर सिंह ठेकेदार,रविंदर नाथ,हरमेश कुमार,भीम सिंह,सुनील हैप्पी,सुरिंदर मोहन,जैलदार राणा,दीपू बाबा,दीपक राठौर रवि धीमान,अनुज राणा,जोनी राणा,रवि राणा,विशु राठौर,शुभम राणा,मणि राणा,रवि राणा,आशु गौतम,संदीप राणा आदि ने बताया कि गांव माजरी की सडक की हालत बद से बदतर होती जा रही है । इस और सरकार बिलकुल भी ध्यान नहीं दे पा रही उन्हें मांग की कि इस सडक से गुजर रोजाने कई वाहन निकलते है ,बच्चे स्कूल पढने जाते है,लोग रोजगार कमाने निकलते है पर इस कच्ची सडक पर पत्थर ही पत्थर है जिनके कारण उनके वाहनों के टायर फट जाते है उन्हें बताया कि बरसात होने पर ये रास्ता कीचड का रोड धारण कर लेता है । उस कीचड में फिसल लोग चोटिल हो रहे है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस समस्या की और ध्यान देकर जल्द सडक का निर्माण करवाया जाये तांकि इस गन्दी सडक के कारण गांव वासी नर्क जैसे जीवन जीने से बच सके।