सडक हादसे में एक की मौत,पांच घायल

कुराली बाइपास पर हुए सडक हादसे में क्षतिग्रस्त हुई गाडिया।
कुराली/जगदीश सिंह/गुरसेवक : कुराली- बाइपास पर हुए सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिनको सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया जबकि दो को चण्डीगढ पीजीआई रैफर किया गया है। इस संबंधी प्राप्त जानकारी अनुसार खरड से रूपनगर की ओर जा रही एक महिन्द्रा एक्सयूवी गाडी नंबर यूपी 15बीवाई 1288 अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर के दूसरी तरफ चली गई और दूसरी तरफ से आ रहे कैंटर नंबर पीबी 02 बीआर 9337 के साथ जा टकराई। दोनो वाहनो की टक्कर कारण दोनो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इसी दौरान महिन्द्रा गाडी कई पल्टीया खा गई। हादसे के कारण महिन्द्रा गाडी में सवार शुभरो प्रकाश (पश्चिमी बंगाल) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस गाडी में सवार जसमीर वासी केरला, रिशी वासी मेरठ,आकाश वासी बिजनौर घायल हो गए जबकि कैंटर में सवार सौेरव वासी नवां शहर और पंपू वासी मीयापुर भी घायल हो गए। घायलो को स्थानीय सिविल अस्पताल में ले जाया गया इनमें से आकाश और रिशी की हालत को गंभीर देखते हुए उनको चण्डीगढ पीजीआई रैफर कर दिया। एक्सयूवी गाडी में सवार लोग दिल्ली से घूमने के लिए कुल्लू मनाली में जा रहे थे। पुलिस द्धारा इस मामले की जांच और कार्रवाई की जा रही है।