हल्का खरड के 25000 लोगो को जोडेंगे शिअद के साथ : राणा गिल

0

राणा गिल मीटिंग उपरांत शिअद वर्करों के साथ

हल्का खरड मे शिअद ने सदस्य्ता अभियान चलाया

कुराली/जगदीश सिंह /गुरसेवक:  शिअद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के दिशा निर्देश से पुरे प्रदेश में सदस्य्ता अभियान शुरू कर दिया गया है । इसी मद्देनजर शिअद के उपाध्य्क्ष व् विधान सभा हल्का खरड के प्रधान राणा रंजीत गिल की अध्य्क्षता में ब्लाक माजरी में स्थित गुरुद्वारा श्री गढी भोरखा साहिब में एक मीटिंग की गयी। इस मीटिंग में कुराली,नयागांव,खरड,ब्लाक माजरी,मुल्लांपुर आदि के कई अकाली वर्कर शामिल हुए। इस मौके राणा गिल ने बताया कि पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के दिशा निर्देश से इस बार पुरे प्रदेश में सदस्य्ता अभियान चलाया गया है जिस अनुसार हल्का खरड में हम 25000 के करीब अकाली वर्करों को सदस्य्ता दिलाएंगे और हल्के में अधिक से अधिक लोगो को शिअद के साथ जोडेंगे गिल ने बताया कि पार्टी में ऊँचा पद उसे वर्कर को दिया जायेगा जो अधिक लोगो को शिअद के साथ जोडेगा। उन्हें कहा कि इस बार जाली वयक्तियो को कोई सदस्य न बनाये इस लिए सदस्य्ता बनाने की प्रतिक्रिया को भी कठिन किया गया है। उन्हें कहा कि सदस्य बनाने के लिए हर नागरिक का वोट नंबर फोन नंबर,आधार नंबर फार्म में भरना जरुरी होगा । इस अवसर पर एसजीपीसी अजमेर सिंह खेडा,एसजीपीसी चरणजीत सिंह चन्ना कालेवाल,दिलबाग सिंह मियांपुर चंगर,दर्शन सिंह शिवजोत,गुरधायान सिंह नयागांव,सरबजीत सिंह कादिमाजरा,पार्षद परमजीत सिंह पम्मी,सुरजीत सिंह,मंजीत सिंह मुंधो,बाबा हरजीत सिंह हरमन,गुरबचन सिंह नयागांव,सतवीर सिंह सत्ती,लकी मवि,हरदीप सिंह खिजराबाद,दर्शन सिंह नाडा,मंजीत कौर,रेनू गुप्ता,सुमन शर्मा,बलकार सिंह बब्बू,अनिल कुमार,जगजीत गिल आदि सेंकडो अकाली कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed