शहर में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर राणा राजेश ने नौजवान साथियों से मीटिंग की

0

जगदीश सिंह कुराली :स्थानीय शहर में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर राणा राजेश  और उनके नौजवान साथियों ने मीटिंग की |राजेश राठौर ने कहा कि आवारा पशु और सट्रीट डाग गहरी समस्या बनते जा रहे हैं |गाय व सांड झुंडों मे घूमते रहते हैं |अावारा पशुओं और कुत्तों की संख्या इतनी वढ़ गई है कि यह शहर के हर चौंक, गली मुहल्लों मे  घुमते नजर आते हैं | आवारा पशुओं  और कुत्तों का जगह जगह फैला  मल मुत्र भी शहर की सफाई व्यवस्था मे रुकावट पैदा कर रहा है |
कई बार  आवारा पशुओं के झुंड बीच रास्ते खड़े हो जाते हैं| जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है|इसमे सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं और बच्चों को होती है | उन्होनें कहा कि आवारा पशु शहर मे कई लोगों को जख्मी भी कर चुके हैं| कुछ साल पहले आवारा सांड ने तो एक व्यक्ति को मौत के घाट भी उतार दिया था |इसी तरह आवारा कुत्ते बच्चों के लिए बड़ा खतरा हैं पर एमसी कुराली इस तरफ कोई धयान नहीं दे रही |पुर्व पार्षद विपीन कुमार ने कहा कि  आवारा पशु शहर के नजदीक खेतों मे लगी फसल को भी बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं | किसानों के लिए अपनी खेती को  पशुओं से बचाना चुनौती बना हुआ है|वे दिन रात खेतों मे पहरा देते हैं| उन्होनें कहा कि जहां इन पशुओं के कारण अाम जन जीवन मे बाधा उत्पन्न हो रही है, वहीं यह पशु भुखे प्यासे शहर मे लगे गंदगी के ढेरों मे से गला सड़ा सामान और लिफाफे खाने को मजबूर हैं|
राजेश राठौर ने कहा कि इस गंभीर समस्या का हल एमसी  कुराली ने अगर पंद्रह दिन में हल न किया तो वे एमसी कुराली के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे और शहर को इस गंभीर समस्या से हर हाल में मुक्त करवाएंगे |
इस मौके पर प्रमोद जोशी, मित्तु गोतम, राणा सतीश कुमार, राणा राजिंदर सिंह काकन, चंद्रमणी प्राशर ,अनिल धीमान भी मौजूद थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed