गांव बाजिदपुर में पंचायत ने लगायी सोलर लाइट

जगदीश सिंह कुराली: गांव वाजिदपुर अक्सर सुर्खियों में रहता है गांव के नौजवान खुद अपने गांव को सवारने में लगे हुए है। बीते दिन पंजाब सरकार की ओर से जारी की गयी 15 सोलरलाइटों को पंचायत ने गांव में लगवाया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सरपंच भूपिंदर कौर,लकी मावी,पंच नसीब सिंह,पंच जसवीर सिंह,पंच गुरदीप सिंह,सेवा सिंह,शेरासिंह,भूपिंदर सिंह,रिटायर्ड डीएसपी राजिंदर सिंह मावी ने बताया कि गांव की अलग अलग गलियों मेंसभी सोलर लाईटों को लगा दिया गया है सोलरलाइट लगाने की शुरवात गांव के गुरुद्वारासाहिब से शुरू की गयी उन्हें कहा कि गांव को अतिसुन्दर बनाने के लिए आगे भी प्रयास किये जायेंगे।