जमीन में सीधे बारिश का पानी न डालें किसान : निर्मल बनमाजरा

निर्मल सिंह बनमाजरा।
जगदीश सिंह कुराली : बारिश के पानी को बोरवेल के जरिए जमीन में भेजने को लेकर राय के किसानों में धीरे-धीरे जागरुकता आ रही है, लेकिन गैर तकनीकी तौर पर जमीन में जाने वाला पानी भूजल को दूषित करता है। इस बाबत पाकारों से वार्तालाप करते हुए यूथ वेलफेयर एंड स्पोर्ट्स क्लब के चेयरमैन निर्मल सिंह बनमाजरा ने बताया कि पानी बचाना अच्छी बात है लेकिन तरीका गलत है। वैसे तो फसली चक्र में उलझा किसान भूजल का बेतहाशा दोहन करता आ रहा है। इधर, जब महसूस होने लगा कि भूजल तेजी से नीचे और जल संकट जल्द गहराने लगा है तो कुछ जागरुकता आई है। उहोंने कहा कि बारिश में खेतों में जमा पानी को किसानों ने बोरवेल के जरिए जमीन में डालना शुरू कर दिया है। जिसकारा पानी में खेतों में इस्तेमाल पेस्टीसाइड, डिसाइड समेत अय केमिकल भी चले जाते हैं। इनको अगर सीधे जमीन में डाला जाता है तो यह जहरीले तव जमीन के साफ पानी को भी प्रभावित करते हैं। उनका कहना है कि वाटर लैवल सुधरे या न सुधरे परंतु पहले से जमा पानी भी गंदा हो जाएगा जिस बाबत सरकार को यान देने की जुरूरत है