शहर में अवैध एन्कोरच्मेंट को लेकर पार्षदों में हुई तीखी बहस शहर से अब पूरी तरह से हटेगी एंकोराच्मेंट मता पास

0

नगर कौंसिल की माहवार मीटिंग में मुद्दों पर विचार करते हुए

जगदीश सिंह कुराली: स्थानीय नगर कौंसिल में प्रधान कृष्णा देवी की अगुआई में पार्षदों द्धारा मंथली मीटिंग का आयोजन किया गया। जहाँ कई अहम प्रस्तावों को पारित कर दिया जबकि एजेंडे में शामिल किए गए करीब एक करोड 38 लाख रूपये के विकास कार्यो को पेंडिंग में पार्षदों द्धारा सर्वसम्मति से रखा गया। मीटिंग के दौरान कौंसिल के ठेका मुलाजिमों को टेंडर खत्म होने के चलते धारा 35 के अधीन कौंसिल द्धारा सैलेरी देने ,कौंसिल मुलाजिमो का बीमा करवाने तथा बरसाती सीजन के दौरान शहर में छिडकाव के विभिन्न पेस्टीसाइड्स की खरीद करने जैसे अहम प्रस्तावों को सभी पार्षदों द्धारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया वहीं शहर में मलबा डिस्पोजेबल साइट बनाने , लगभग एक करोड 38 लाख रूपये के विकासकार्यों को पेंडिंग रखा गया। इस दौरान आउटसोर्सिस के माध्यम से स्टाफ की भर्ती करने के मते पर पार्षद शिव वर्मा ने ऐतराज जताते हुए पहले सभी वकेंसीज की लिस्ट सार्वजनिक करने की बात कही जिसके पश्चात् इस मते को भी पेंडिंग रख दिया गया। मीटिंग के दौरान कंस्ट्रक्शन के मलबे के लिए साइट का निर्धारण करने के मते पर पार्षद विनीत कालिया ,पार्षद शिव वर्मा ,वाइस प्रधान दविंदर ठाकुर सहित सभी पार्षदों ने कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह तथा म्युनिसिपल इंजीनियर पर शहर में नाजायज कंस्ट्रक्शन किए जाने तथा नक्शा पास करने में हेरफेर करने के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया। इस दौरान पार्षद विनीत कालिया ने सिंघपुरा रोड पर स्टेडियम के सामने निर्माणाधीन कमर्शियल साइट का नक्शा कॉउंसिल द्धारा गलत ढंग से रेजिडेंशियल श्रेणी में पास करने का आरोप लगाते हुए पास किए गए नकशे फीस की फोटोकॉपी को सबके साथ सांझा किया। शहर में हो रही अवैध कंस्ट्रक्शन एवं नियमों को ताक पर रख कर गलत ढंग से पास करवाए जा रहे नक्शों के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह ने हाउस मीटिंग में सभी लोगों के खिलाफ बनती कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए। इस दौरान शहर में नैशनल हाइवे सहित बाजारों में अवैध कब्जो को लेकर भी पार्षदों ने मुद्दा उठाया जिस पर इओ गुरदीप सिंह ने एंटी एन्क्रोचमेंट ड्राइव चला शहर को जल्द एन्क्रोचमेंट फ्री करने का आश्वासन देते हुए सभी पार्षदों को इस संबंधी किसी की भी सिफारिश नहीं करने की अपील की। इस मीटिंग में तब हंगामा हुआ जब शहर में एन्क्रोचमेंट को लेकर पार्षदों में आपसी बहस हो गयी मीटिंग में हाजिर पार्षदों ने शहर में एन्क्रोचमेंट को लेकर एक लिस्ट जारी कर करवाई की मांग करते हुए टेबल मता डालने को कहा । इस पर पार्षद भानु राणा अड गए उन्हें कहा कि लिस्ट किसी ने भी बनाई हो अगर कारवाई करनी है तो सभी पर होगी चाहे वो वयक्ति लिस्ट में हो या न हो। इस मते को लेकर काफी देर बहस होती रही जिस के बाद सभी पार्षदों ने कई शहर निवासियों द्वारा की एन्क्रोचमेंट हटाने सवंधी मता पास किया। मीटिंग के दौरान एजेंडे में शामिल छिङकाव के लिए खरीदे जाने वाले पेस्टीसाइड्स के मुद्दे पर कहा कि कॉउंसिल द्धारा खरीदे जाने वाले पेस्टीसाइड्स को यूज किए जाने से पहले उनकी गुणवक्ता एवं किस दवाई पर कितने पैसे की लागत आई के बाबत जांच करवाने की मांग की। जिसके पश्चात् हाउस में पार्षदों द्धारा पार्षद शिव वर्मा एवं वाइस प्रधान दविंदर ठाकुर को पेस्टीसाइड्स का कोटा चेक करने का जिमा सौंप दिया। इस मीटिंग के दौरान पार्षद राजदीप सिंह हैप्पी ,पार्षद शिव वर्मा ,पार्षद कुलवंत कौर पाबला ,पार्षद गुरचरण सिंह राणा ,पार्षद बलविंदर सिंह ,पार्षद परमजीत पम्मी ,पार्षद विनीत कालिया ,पार्षद दविंदर ठाकुर ,पार्षद भानू प्रताप ,पार्षद गौरव गुप्ता ,पार्षद लाडी सहित कॉउंसिल के कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह ,क्लर्क राजेश कुमार तथा म्युनिसिपल इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed