वार्ड नंबर 14 में गंदे पानी की निकासी न होने के कारण मुहला निवासी परेशान

जगदीश सिंह कुराली : मोरिंडा रोड पर स्थित वार्ड नंबर 14 में गंदे पानी की निकासी न होने के कारण मुहल्लावासियों ने रोष प्रगट करते हुए यूथ कांग्रेसी नेता रमाकांत कालिया व विनीत कालिया को बताया कि वह काफी लंबे समय से इस गंदे पानी की निकासी न होने के कारण नरक भरी जिंदगी जीने को बेबस हैं। उन्होंने बताया कि शहर से आते गंदे पानी की निकास न होने के कारण यह पानी उनके घरों में घुस रहा है। उन्होंने बताया कि मोरिंडा रोड डबवाली रोड मोड पर बने कई गड्ढे भी लोगों के लिए जान के दुश्मन बन चुके हैं, जिसकी चपेट में कई वाहन चालक आ चुके हैं। लोगों ने बताया कि उनका घर से बाहर निकला मुश्किल हो चुका है तथा उनको अपने बच्चों को सारा दिन घर में कैद रखने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं, क्योंकि शहर का सारा बरसाती पानी उनके घरों की तरफ से होकर गुजरता है, जिस कारण मकानों की नींव कमजोर हो चुकी है।
इस संबंधी जब वार्ड के पार्षद शिव वर्मा के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंधी उन्होंने नगर कौंसल में 23 लाख के टैंडर डाले गए हैं, जो जल्द ही पास हो जाएंगे तथा इसके बाद इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर कौंसल के पास पैसों की कमी होने के कारण इस काम में देरी हो रही है। उन्होंने एक और पक्ष से अवगत करवाते हुए बताया कि शहर से कुछ दूरी पर बनी इस नई कालोनी सडक़ से काफी नीचे है तथा जिस कारण इसका पानी सडक़ के किनारे बने नालों में नहीं जा रहा, जिस कारण यह समस्या पैदा हुई है।