विश्व मानव रुहानी केन्द्र द्वारा लगाया गया चिकित्सा निरीक्षण शिविर सपन्न

जगदीश सिंह कुराली:विस्व मानव रुहानी केद्र (पंजीकृत) एक लाभ-निरपेक्ष, परोपकारी एवं आयामिक संस्था है जो जाति, धर्म, रंग तथा र्वा के भेदभाव के बिना कार्य करती है। संस्था की ओर से समाज सेवा कार्यक्रमों की ाृखंला के अतर्गत चिकिसा निरीक्षा शिविर लगाए जाते हैं। इस संदर्भ में दिनांक 23 से 30 जुलाई 2019 तक चिकिसा निरीक्षा शिविर वार्ड न0 9, कुराली खरड़ रोड़ जिला मोहाली में लगाया गया। इस शिविर में योग्य और अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का निरीक्षण किया। इस शिविर में कुल 596 मरीजों को चिकित्सा परामर्श, निरीक्षण एवं नि:शुल्क दवाईयाँ उपलब्ध करवाई गई। मरीजों और उनके साथ आए परिजनों के लिए निशुल्क भोजन व अराम की व्यवस्था भी की गई।