सीएमओ ने कुराली सिविल अस्पताल की कि अचैत चेकिंग

0

जगदीश सिंह कुराली:  चीफ मैडीकल अफसर मंजीत सिंह ने आज कुराली शहर के सिविल अस्पताल की अचैत चेकिंग की। उहोंने अस्पताल में पहुँच सफाई वयवस्था,मरीजों को अस्पताल में आ रही दु:ख तकलीफे,अस्पताल स्टाफ को आ रही दिक्कते आदि जरुरी रिकार्ड भी खंगाला। पत्रकारों से वार्तालाप में सीएमओ मंजीत सिंह ने बताया कि उनका अचेत चेकिंग करने का मकसद ये था कि उन्हें कुराली सिविल अस्पताल के सही हालत दिखे उन्हें बताया कि अस्पताल कि बिल्डिँग पुरानी होने के कारण अस्पताल में कुछ खामिया है पर इन खामियों का जल्द हल किया जाएगा। उन्हें बताया कि अस्पताल में जो पार्क है उस में पानी खडा रहता है पर एसएमओ भूपिंदर सिंह की ओर से इस गंदे पानी में अक्सर काला तेल डाल यहाँ मच्छरों का नाश कर दिया जाता है उहोंने एसएमओ भूपिंदर सिंह को जुबानी हिदायत दी कि वह शहर के किसी अछे एनजीओ से तालमेल कर इस पार्क में साफसफाई करवाए तांकि पार्क सूंदर दिखे। उहोंने लोगो से यह भी अपील की कि वह बरसात के समय में ारो में गंदा पानी न खडा होने दे जिस में पनप मछर पैदा हो और आपके परिवार को वह मछर काट बीमार कर सके। उहोंने एसएमओ को अस्पताल में आ रही छोटी समस्याओ की कैसे ठीक करना है उसकी सलाफ भी दी । इस मौके उहोंने एसएमओ को अस्पताल के शौचालय में एक टाइम टेबल चार्ट लगाने की सलाह देते हुए कहा कि जो भी सफाई कर्मचारी अस्पताल में है वह दिन में कम से कम 2 बार शौचालय जरूर साफ करे ओर सफाई करने के बाद वह इस टाइम टेबल पर टाइम भी दर्ज करे । पाकारों ने जब उनसे इस अस्पताल को ट्रामा सेंटर बनाने सवंधी बात कि तो उहोंने कहा कि उहोंने एक महीने पहले ही ड्यूटी वाइन की है और वह इस कारवाई के लिए जुड भी गए है उहें कहा कि इस अस्पताल के पास काफी जगह है इस लिए वह कोशिश करंगे कि जल्द सिविल अस्पताल को ट्रामा सेंटर बनाया जा सके तब इस अस्पताल को और भी नए 5 डॉक्टर मिल जायेगेओर मरीजो को राहत मिलेगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed