आर्ईपीएस स्कूल में तीज का त्यौहार मनाया

आईपीएस स्कूल की विद्यार्थी तीज पर कार्यक्रम पेश करती हुई।
जगदीश सिंह कुराली: पपराली मार्ग पर स्थित इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल में बडे ही उत्साह के साथ स्कूल की विद्यार्थियों और स्टाफ की तरफ से पंजाबी सभ्याचारक का अटूट अंग तीज की त्यौहार मनाया गया । जिस की तरफ से पंजाबी सूट और पंजाबी जूती डाल क र पंजाबी विरसा मनमोहक झलक को बडे ही खूबसूरत अंदाज में पेश किया गया। इस मौके विद्यार्थियों ने स्कूल में पुरातन विरसे के साथ सम्बन्धित लोक गीत, बोलियों गए मनोरंजन किया । इस मौके स्कूल के प्रसीपल पी संगर ने इस त्यौहार पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यार्थियों और स्टाफ को बधाई दी। इस त्यौहार को ओर यादगारी बनाने के लिए एनएसएस वलंटियरों ने वातावरण की शुद्धता के लिए अलग अलग किसम के 50 के करीब पौधे लगाए। इस मौके स्कूल के डायरैक्टर अशोक कौंसिल ने इस काम की प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने के अपील की।