एमसीसी कंप्यूटर सेंटर में तीज का त्यौहार मनाया

कम्पुयटर सेंटर में तीज का त्यौहार मनाने उपरान्त ग्रुप फोटो खिचवाती हुई महिलाये।
जगदीश सिंह कुराली: शहर के कृष्णा मंडी के पास स्थित एमसीसी कंप्यूटर सेंटर में तीज का त्यौहार बडी ही धूम धाम से मनाया गया। इस मौके हाजिर सरोज गुप्ता,प्रियंका गुप्ता,दीपिका शर्मा,कुलविंदर कौर,नीलम,सपना गुप्ता ने बताया कि इस त्यौहार को स्त्रियां पूरे रीती-रिवाजों के साथ मनाती है। इस दिन कुवारी और शादिशुदा स्त्रियों हाथों में मेहंदी लगाती हैं रंग बिरंगे कपड़े पहनती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। इस पर्व में उपवास यानी व्रत का भी विधान है। रीति-रिवाजों के मुताबिक बहुएं मायके से आए वस्त्रों और श्रृंगार की वस्तुएं धारण करती हैं, जिसे शृंगार कहा जाता है। इन्होने बताया कि इस दिन तरह-तरह पकवान बनाए गए एवं झूला झूल नाच गा कर खुशी जाहिर की गयी।