केमिस्ट की दूकान से नशे की गोलिया मिली ड्रैग इंस्पेक्टर के साथ एसएचओ ने मिलकर की कारवाई

ड्रैग इंस्पेक्टर मनप्रीत कौर दुकान में रखे समान की जाँच करती हुई दूकान मे नोटों से भरा गल्ला।
जगदीश सिंह कुराली: सिटी पुलिस ने ड्रैग इंस्पेक्टर मनप्रीत कौर के साथ मोरिंडा रोड पर स्थित आर के मैडीकल स्टोर से जिस को जसवीर सिंह नामक वयक्ति चला रहा है और उसका लाइसेंस नाजर सिंह के नाम है उस दूकान से 340 गोलिया लोमोटिल,अबॉर्शन की 10 किटों के इलावा और भी कई पैन किलर दवाईया बरामद की है। एसएचओ सिटी कुलवंत सिंह ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी की उक्त दूकानदार नशे की प्रतिवंधित दवाईया बेचने का काम करता है और इस दूकानदार की 2 घंटे कि सैल 1 लाख रुपए के करीब है । उन्होंने बताया कि दुकान की तलाशी लेने के बाद जब उन्होंने दूकान का गला खोल कर देखा तो उस गल्ले में काफी नकद केश पडा था पुलिस व् ड्रग इंस्पेक्टर की और से अगली कारवाई शुरू कर दी गयी हैं।