जसविंदर भूरा शहरी कांग्रेस के सीनियर उपप्रधान नियुक्त

जसविंदर सिंह भूरा को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए पूर्व कैबनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग।

जगदीश सिंह कुराली:  सक्रिय कांग्रेसी वर्कर जसविंदर सिंह भूरा की कांग्रेस पार्टी प्रति सेवाओं को देखते हुए शहरी कांग्रेस कुराली का सीनियर उपप्रधान नियुक्त किया गया है। उन को पूर्व कैबिनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि जसविंदर सिंह भूरा की पार्टी प्रति मेहनत को देखते हुए उन्हें नयी जुमेवारी सौंपी जा रही है। नवनियुक्त उपप्रधान ने पार्टी हाईकमांड और पूर्व कैबनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी कि तरफ से उनको जो जुमेवारी सौंपी गई है वह पूरी तनदेही के साथ निभाउंगा । शहरी प्रधान नंदी पाल बांसल ने जसविंदर सिंह भूरा की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि इस नियुक्ति के साथ जहाँ पार्टी निचले स्तर पर मजबूत होगी, वहाँ वर्करों में उत्साह बढेगा और वह पार्टी की मजबूती के लिए दिनरात एक करने में कसर नहीं छोडेंगे। इस मौके हैपी धीमान, संजीव टंडन,शहरी यूथ कांग्रेस प्रधान रमाकांत कालिया,जगदीप कौर,राणा जसबीर सिंह ,राणा इंद्रजीत सिंह, संजीव गोगना,एम पी सिंह ओर कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *