नवरात्रो के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन

नवरात्रो में मुकंदी हलवाई के बाहर भंडारे में लंगर ग्रहण करते हुए श्रद्धालु।
जगदीश सिंह कुराली: हर साल की तरह इस साल भी मुकंदी हलवाई की दुकान के बाहर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । इस भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए कई तरह के पकवान बनाये गए । इस भंडारे के बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुकंदी हलवाई की दुकान को मालिक दिनेश कुमार ने बताया कि वह हर साल माता के भंडारे का आयोजन करते है उसी लडी को आगे जारी रखते हुए इस साल भी माता की कृपा से भंडारे का आयोजन किया गया है । इस भंडारे में पार्षद गौरव गुप्ता,सौरव गुप्ता,धरुव मनोज गोली,बासु कुराली,हरिण मनरो,अनिल एकम आर्ट्स,वासु आदि ने भंडारे में सेवा कर लंगर ग्रहण करवाया।