‘प्रभ आसरा’ में तीज का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया

प्रभ आसरा में तीज का त्यौहार मनाती बेसहारा लडकियां।
जगदीश सिंह कुराली: शहर की हद में पडते गाँव पडियाला में लावारिस लोगो की देखभाल कर रही ‘प्रभ आसरा’ संस्था में तीज का त्यौहार बडी ही धूम धाम के साथ मनाया गया। इस मौके संस्था की प्रबंधक बीबी राजिन्दर कौर पडियाला ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मनुष्य अपने मन को खुश करने के लिए बहुत उपाए करता है जैसे कि गाना,बजाना, नाचना, खेलना आदि परन्तु जब ऐसा मौका समाज की तरफ से नजर अंदाज हुए खास तोर पर मानसिक विकलांग नागरिकों को मिलता है और उन की बुलंदियाँ छूने वाली काबलीयत सामने आ जाती है । ‘प्रभ आसरा’ संस्था में रह रहे नागरिकों की तरफ से पंजाबी संस्कृतिक को पेश करते हुए गिद्दा, बोलिया, भंगडा और झूलें झूल तीज का त्यौहार मानया गया । इस मौके संस्था में रह रही औरतो और लडकियों ने पंजाबी पोशाकों चौथाई, फूलकारी, संगी फूल, टीका,बालो में परांदियाँ और हाथों में रंग बिरंगी चूडिंयाँ भी पहन खुशी जाहिर की। इस मौके लोगो को संबोधित करते हुए बीबी राजिंदर कौर ने कहा कि संस्था की तरफ से ऐसे अनेकों ही उपाए किये जाते हैं जिस के साथ संस्था में रह रहे लावरिस प्राणीयों को अपने विरसे के त्यौहार मनाने का मौका मिल सके । संस्था की तरफ से किये गए ऐसे उपरालों करने से एवं हौसला बढाने से इनकी मानसिक हालत और व्यवहार में सुधार आता है।