September 23, 2023

चेयरमैन चावला ने छात्रों को बांटी स्टेशनरी

0

पडछ के सरकारी स्कूल में स्टेशनरी का समान देने के उपरांत स्कूल के बच्चो के साथ फोटो खिचवाते हुए कमलजीत चावला व् अधियापकगण

जगदीश सिंह कुराली:  सरकारी प्राइमरी स्कूल पडछ खुर्द के स्कूल में पब्लिक को ऑर्डिनेशन सैल के चेयरमैन कमलजीत चावला ने जरूरत मंद छात्रो को स्टेशनरी का समाना बांटा। इस मौके उन्होंने ‘पढेगा इंडिया बढेगा इंडिया’ का नारा देते हुए कहा कि अगर देश का बच्चा पढेगा तभो देश तरक्की के मार्ग की और बढेगा। उन्हें कहा कि आज भी कई ऐसे गरीब लोग है जो मजदूरी करते है और ऐसे कई लोग अपने बच्चो को पढाने में भी असमर्थ हो जाते है इस लिए वह सरकारी स्कूलों में जाकर अक्सर स्टेशनरी बांटते है तांकि बच्चो का लगाव शिक्षा की और बढे। इस मौके स्कूल की हेड टीचर अंजू शर्मा,अधियापिका शिवानी,अधियापक हरजिंदर सिंह गांव के सरपंच कश्मीर सिंह और राजिंदर सिंह ने कमलजीत चावला का धन्यवाद करते हुए कहा कि शिक्षा का दान अनमोल दान है और जो लोग बच्चो को शिक्षित करवाने के लिए अलग अलग प्रयास करते है उनके प्रयासों के कारण ही कई बच्चे पढ लिख बढे हो देश का नाम रोशन करते है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *