आईपीएस कैडिटों ने बिल्कुल एनसीसी कैंप में जीते तगमे

कैडिटें को सम्मानित करते स्कूल के डायरैक्टर अशोक कुमार कौशल।
जगदीश सिंह कुराली: स्थानीय शहर के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के एनसीसी के कैडिटों ने 21 जुलाई से 30 जुलाई, 2019 तक एनसीसी अकादमी रोपड में 3पीबी (आई) सीओवायी एनसीसी रोपड द्वारा करवाए गए 10 दिवसीय सालाना प्रशिक्षण कैंप (एटीसी) में सफलता पूर्वक भाग लिया। इस कैंप में तगमे हासिल करने वाले स्कूल के 35 कैडिटस को आज स्कूल के डायरैक्टर अशोक कुमार कौशल ने सम्मानित किया। डायरैक्टर ए.के. कौशल ने बताया कि इस कैंप में कैडिटों के गुणवत्ता को मुख्य रखते हुए कई मुकाबले, संस्कृतिक कार्यक्रम ,पोस्टर मेकिंग मुकाबले, खेल, ड्रिलिंग और फायरिंग सैशन का आयोजन किया गया था। कंडीडेट को स्व – रख रखाव, फस्ट एड क्लासों, राईफलें, परेड की प्राथमिक कमांडें आदि के ज्ञान में विस्तार करने के लिए कई जानकारी दी गई। ए.एन .ओ / सीटीयो बी. भारद्वाज की देख रेख में लगाया गया 10 दिवसीय कैंप अमित निशान छोड गया। इस कैंप की समाप्ति समय मेहुल शर्मा और अक्षत अरोडा को कैंप का सर्वोत्त्म कैडिट घोषित किया गया जबकि सुहानी ने राइफल शूटिंग में सोने का तमगा जीता । हरशिता, हरप्रीत कौर और सुहानी ने ग्रुप गीत में सिलवर मैडल जीतो। उन्हें कहा कि इस कैंप ने हमारे कैडिट को मजबूत, स्व अनुशासत और शक्तिशाली विद्यार्थियों में बदलने में सहायता की।