September 24, 2023

कुराली के कंप्यूटर सेंटर में तीज का त्यौहार मनाया

0

तीज के त्यौहार मनाती लडकियां

जगदीश सिंह कुराली:  पंजाब त्यौहारो की धरती है और सावन के महीने की विशेष महत्वता है, क्योंकि सावन महीनो में तीज का त्यौहार भी आता है, जिस का जवान लडकियों,गृहणियो को खास तोर पर इंतजार रहता है। कंप्यूटर सेंटर की युवतियाँ और महिलाओ ने आज पंजाबी संस्कृति के प्रतीक पंजाबी सूट, पंजाबी जूती,सग्गी फूल लगा कर फूलकारीया लेकर गिद्दा,बोलियों, कूदे गए कर और झूलों झूलकर तीज के त्यौहार को उत्साह के साथ मनाया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सेंटर के प्रधान ने बताया कि लड़कियों ने मिल कर गीत गाए, गिद्दा पाया। आखिर में सब ने मिल कर सावन के महीने का पकवान खीर पूडे का आनंद माना। इस मौके अमनप्रीत कौर बडाली,हरप्रीत कौर,अंजू बडौदी,नवनीत कुराली,आँचल कुराली,सुखी,खैरपुर,अनीता,मनदीप,कुलदीप,सिमरन ,रितू,सरबजीत,सुखराज आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *