नगर कीर्तन के दर्शन कर घर लौट रहे परिवार से लूट

हरविंदर सिंह व् उसकी पत्नी सरबजीत कौर अपने साथ हुई लूट की वारदात के बारे में बताते हुए।
जगदीश सिंह कुराली: गुरु नानक देव जी के 550 साल को समर्पित पाकिस्तान के गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से एक विशाल नगर कीर्तन कुराली से गुजरा । इस नगर कीर्तन के दर्शन करने के लिए क्षेत्र के हजारो परिवार सडको पर कई घंटे दर्शन करने के लिए इन्तजार करते रहे । नगर कीर्तन के दर्शनों के बाद जब कई लोगो ने अपने पर्स व् फोन चेक किये तो वह उनकी जेब से गायब मिले। ऐसे ही एक लूट की बारदात गांव बनमाजरा के परिवार के साथ हुई जो नगर कीर्तन के दर्शन कर अपने घर लौट रहा था। इस वारदात के बारे में गांव बनमाजरा निवासी हरविंदर सिंह पुत्र बुलंद सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी सरबजीत कौर और बेटी रमनदीप कौर (5) साल के साथ नगर कीर्तन के दर्शन कर घर लौट रहा था जब वह रोपड रोड के ओवरब्रिज से अपने मोटर साइकिल से घर जा रहे थे तभी उनके पीछे से 2 मोने लडके आये और उसकी पत्नी के मुँह पर उन्होंने मुका मार दिय। जिस से वह लडखडा निचे गिर गयी और उन दोनों अज्ञात वयक्तियो ने उसकी पत्नी के हाथ से पर्स छीन फरार हो गए। उन्हें बताया कि उस हादसे में उसकी पत्नी का दांत भी टूट गया और उसकी बेटी को भी चोट लगी। हरविंदर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी के पर्स में 5000 के करीब नकदी व् 2 मोबाइल फोन थे। उन्हें बताया कि इस सवंधी कुराली सिटी पुलिस को भी शिकायत दे दी गयी है ।