नरेश वर्मा दूसरी बार बने रामलीला कमेटी के प्रधान

रामलीला कमेटी के सदस्य मीटिंग उपरांत नई कार्यकारणी की जानकारी देते हुए।
जगदीश सिंह कुराली: बीते दिन श्री रामलीला कमेटी रजि की मीटिंग प्रधान नरेश कुमार की प्रधानगी में हुई। इस मीटिंग में हाजिर सभी कमेटी सदस्यों ने नरेश कुमार को दूसरी बार श्री राम लीला कमेटी का प्रधान नियुक्त किया। इसी के साथ धर्मपाल धीमान को चेयरमैन,सुमंत पूरी उप प्रधान,रविंदर धीमान केशियर,आर.पी धीमान जनरल सचिव, संदीप नोनी मंच संचालक, मुनीशा वर्मी डिरेटक्टर,गुरजीत पप्पी को उप डिरेटक्टर बनाया गया । इस बाबत पत्रकारों को जानकारी देते हुए सुमंत पूरी ने बताया कि इस बार भी श्री राम लीला का मंचन शहर की कृष्णा मंडी कुराली में होगा।