एसएचओ कुलवंत सिंह की बहन ने थाने पहुँच भाई को बाँधी राखी

एसएचओ कुलवंत सिंह को उनकी बहन व् बेटी राखी बांधती हुई।
जगदीश सिंह कुराली: स्थानीय थाना सिटी में उस वक्त माहौल खुशनुमा बन गया जब थाना प्रभारी कुलवंत सिंह की बहन उन्हें थाने में ही राखी बांधने पहुंची। थाना प्रभारी कुलवंत सिंह की बहन परमजीत कौर ,उनकी पत्नी कुलवीर कौर एवं उनकी नन्ही बेटी सीरत राखी का त्यौहार मनाने थाना सिटी पहुंचे। इस अवसर पर परमजीत कौर ने एस एच ओ कुलवंत सिंह को राखी बांध उनका मुंह मीठा करवाया। इस दौरान जहाँ परमजीत कौर ने थाना सिटी मुलाजिमों को भी राखी बांधी वहीं कुलवंत सिंह की नन्ही बेटी सीरत ने भी पापा क ो राखी बांधी।